लूट, हत्या, अपहरण मामले में जिले का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
जिले में लूट, हत्या, अपहरण मामले का टॉप टेन अपराधी भुलेटन उर्फ गिरिजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.
जहानाबाद नगर.
जिले में लूट, हत्या, अपहरण मामले का टॉप टेन अपराधी भुलेटन उर्फ गिरिजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के कई थानों में वांछित था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेहटा थाना क्षेत्र के ठिकरौर गांव से उसकी गिरफ्तारी किया है. गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए टेहटा की तरफ से जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. पुलिस टीम द्वारा एनएच 83 टेहटा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी गया जिला स्थित चाकंद एक जमीन पर कब्जा दिलाने जा रहा था. पूछताछ के क्रम में अपराधी ने विभिन्न थानों के कई कांडों में अपनी संलिप्तता होने की बात स्वीकारी है. भुलेटन की गिरफ्तारी जिले की पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसके गिरफ्तारी से कई थानों के कांडों का उद्भेदन हुआ है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुख्य रूप से हत्या का प्रयास, अपहरण सहित कई मामलों में नामजद है. वह पैसा लेकर अपराध करता था. गिरफ्तार अपराधी पर पंचायत समिति का अपहरण, इरकी में दवा दुकानदार से लूट सहित अन्य मामलों में संलिप्त था. एसडीपीओ ने बताया कि 50 हजार रुपये लेकर वह चाकंद एक जमीन पर कब्जा दिलाने जा रहा था. जमीन भोजपुर के एक पार्टी का है उसी को कब्जा दिलाने जा रहा था. इसके लिए देवरिया का एक लड़का ने उसे 50 हजार रुपये में ले जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से क स्मार्ट फोन तथा एक बाइक बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी पर टेहटा थाना कांड सं 319/20, 148/21, 154/24, जहानाबाद थाना कांड सं 486/23 तथा परसबिगहा थाना कांड सं 36/24 दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टेहटा इलाके में भय का पर्याय बन चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है