सड़क पर गड्ढे होने के कारण घंटों लगा रहा जाम

मखदुमपुर बाजार से गुजरे पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गयी है. बाजार से लेकर मुस्सी गांव के समीप तक जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होने लगी है. वहीं जिले में श्रावणी मेला वाणावर में च

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 11:05 PM

मखदुमपुर

. मखदुमपुर बाजार से गुजरे पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गयी है. बाजार से लेकर मुस्सी गांव के समीप तक जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होने लगी है. वहीं जिले में श्रावणी मेला वाणावर में चलने के कारण प्रतिदिन सड़क से हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं जिसमें कई श्रद्धालु अब तक घायल भी हो चुके हैं. हालत ऐसी है कि बारिश से सड़कों पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जाता है जो वाहन चालक को दिखाई नहीं दे पाता है. वहीं सड़क पर अधिक गड्ढे होने के कारण घंटों जाम भी लग रही है. बुधवार को सड़क जाम रहने के कारण मखदूमपुर पुलिस को भी काफी समय देकर यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया गया. सड़क की स्थिति जर्जर देख नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सीमा कुमारी ने एनएच विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया है. विभाग को कई बार पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी है लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. उन्होंने विभाग से मखदुमपुर स्टेशन से लेकर मुस्सी गांव तक सड़क निर्माण कराने की मांग किया है. बताते चलें कि मखदुमपुर बाजार एवं मुस्सी गांव के समीप बने 16 भंवरिया पुल पर सड़क की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि कभी भी हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version