शकुराबाद बाजार में प्रतिदिन लग रहा जाम
शकुराबाद बाजार में प्रतिदिन जाम लगने के कारण जहां लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वहीं व्यवसायियों को व्यवसाय करने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही ह
रतनी
. शकुराबाद बाजार में प्रतिदिन जाम लगने के कारण जहां लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वहीं व्यवसायियों को व्यवसाय करने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कस्बाई बाजार होने के कारण भीड़ भार बढ़ने के साथ ही जहां जाम रुक-रुक कर लगती रहती है. वहीं कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही ठेला लगाकर दुकान खोल दिये जाने व सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेताओं व ठेला वेंडरों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर दुकान सजा दिये जाने के कारण जाम का सिलसिला जो सुबह से शुरू होता है, वह देर शाम तक चलते रहता है. बाजार में जाम रहने के कारण लोगों को खरीदारी करने में भी बड़ी दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है, इसके बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. जैसे ही बड़े वाहन बाजार में प्रवेश करते हैं. वैसे ही जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है और रुक-रुक कर लंबी जाम लगी रहती है. कभी-कभी वाहन चालक अपने में ही तू-तू मैं-मैं भी कर लेते हैं. सब्जी विक्रेताओं के कारण सड़क पूरी तरह से संकरी हो जाती है जिसके कारण प्रति दिन जाम का सिलसिला जारी रहता है. जाम से निजात के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक निजात नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है