Loading election data...

Jehanabad News: ट्रक से पैसा लेने के आरोप में चालक समेत दो सिपाही निलंबित

Jehanabad News: जहानाबाद जिले में बड़े वाहनों से पैसा वसूली की शिकायत मिलने के बाद जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर यातायात थाने के चालक समेत दो सिपाही को किया गया निलंबित.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:21 AM

Jehanabad News: जहानाबाद जिले में बड़े वाहनों से पैसा वसूली की शिकायत मिलने के बाद जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर यातायात थाने के चालक समेत दो सिपाही को निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की है.

पैसे की नाजायज वसूली की शिकायत पर हुई जाँच

कुछ दिनों पूर्व ट्रक एसोसिएशन की तरफ से शिकायत मिली थी कि बड़े वाहनों से पैसे की नाजायज वसूली की गयी है. शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल कराई गयी जिसमें चालक और सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. हालांकि पैसे वसूली में तीसरा व्यक्ति की भी शामिल रहने की बात सामने आई थी जो पेट्रोल पंप पर काम करने वाला व्यक्ति बताया जाता था.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेरोजगार युवाओं की चमकेगी किस्मत, बस खरीदने के लिए मिलेगा पांच लाख रुपये का अनुदान

चालक समेत दो सिपाहियों को किया गया निलंबित

एसपी ने यह भी बताया है कि जांच-पड़ताल के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि वाहनों से नाजायज वसूली किये गये पैसे को बाद में वापस भी किया गया लेकिन प्रत्यक्ष रूप से सीधे तौर पर पैसे वसूली करने की बात सामने आयी जिसके बाद संदिग्ध भूमिका दिखने वाले यातायात थाने के सिपाही सह मुंशी भरत पासवान एवं सिपाही अमरजीत सोनी पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया है कि ट्रक एसोसिएशन के मिले शिकायत के आधार पर जांच में संदिग्ध भूमिका दिखने वाले पुलिसकर्मियों पर यातायात थाना के अध्यक्ष द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version