पीजी रेलखंड की ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्रा करना हुआ मुश्किल

पटना-गया रेलखंड पर परिचालित कई जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दिये जाने तथा कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर दिये जाने के कारण पटना-गया की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफाॅर्म पर बिताना पड़ रहा है. ट्रेनों की कमी हो जाने से पीजी रेलखंड के यात्री काफी परेशान हैं. पटना-गया जाना मुश्किल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:10 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर परिचालित कई जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दिये जाने तथा कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर दिये जाने के कारण पटना-गया की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफाॅर्म पर बिताना पड़ रहा है. ट्रेनों की कमी हो जाने से पीजी रेलखंड के यात्री काफी परेशान हैं. पटना-गया जाना मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. भारी भीड़ के चलते ट्रेन के गेटों पर लटक कर बड़ी संख्या में यात्री सफर करने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में कभी भी यात्री दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. गया जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास का कार्य के कारण पीजी रेलखंड की कई जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर उसे परिचालित कराया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. सुबह के समय पटना जाने के लिए 8 बजे के बाद दो से ढाई घंटे तक यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है तब जाकर उन्हें ट्रेन मिलती है. इस बीच यात्री प्लेटफाॅर्म पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करते देखे जाते हैं. यही स्थिति गया जाने वाले यात्रियों की भी है. उन्हें भी घंटों ट्रेन के इंतजार में प्लेटफाॅर्म पर बीताना पड़ता है. उसके बाद ही उन्हें ट्रेन मिल पाता है. जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है उनमें भी कुछ ट्रेनें कई बार रद्द हो जाती है जिससे यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कम संख्या में ट्रेन का परिचालन होने के कारण तथा यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण ट्रेनों पर चढ़ना-उतरना भी मुश्किल हो रहा है. इन दिनों कुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी हुई है. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ देखा जा रहा है. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ तथा रेल प्रशासन द्वारा लगातार सुरक्षित यात्रा करने की उद्घोषणा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version