तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है पेड़ : डीएम

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार 185वें साप्ताहिक रविवासरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम अलंकृता पाण्डेय उपस्थित रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:16 PM
an image

जहानाबाद. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा लगातार 185वें साप्ताहिक रविवासरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम अलंकृता पाण्डेय उपस्थित रहीं. डीएम ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं. वे जीवन को चालू रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे. हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं. कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं. पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं. वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्सीजन देते हैं. इसके अलावा वे हमें लकड़ी, भोजन, ईंधन और कागज जैसी चीजें देते हैं, वे चीजें जो हम हर दिन उपयोग करते हैं. साथ ही, बहुत से जानवर एवं पशु पक्षी पेड़ों पर अपना घर बनाकर रहते हैं, लेकिन वनों की कटाई एक बड़ी समस्या है, जहां हम बहुत सारे पेड़ काटते हैं. इससे जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े समस्याएं पैदा हो रहे हैं और बहुत सारे पौधे और जानवर हमेशा के लिए गायब हो रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में कुछ करें. हमें पृथ्वी की देखभाल करने की जरूरत है. गायत्री परिवार महिला मंडल के द्वारा डीएम को एक गंधराज का पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं पूर्व में लगाये गये पौधों की निराई-गुड़ाई एवं सिंचाई भी किया गया. इस अवसर पर रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, श्यामनारायण कुमार, विनोद कुमार, अजीत कुमार, शंकर कुमार, ब्रजकिशोर सिन्हा, नीतीश कुमार, संजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version