11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रॉफी गौरव यात्रा का जहानाबाद में शानदार स्वागत

विगत कई दिनों से जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा की तैयारी जोरों-शोरों से जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही थी, जो मंगलवार को आयोजित हुई. बताते चलें कि राजगीर में इस बार या यूं कहें कि राज्य में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल का टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है एवं बिहार को मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है.

जहानाबाद नगर. विगत कई दिनों से जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा की तैयारी जोरों-शोरों से जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही थी, जो मंगलवार को आयोजित हुई. बताते चलें कि राजगीर में इस बार या यूं कहें कि राज्य में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल का टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है एवं बिहार को मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है. राजगीर का स्पोर्ट्स स्टेडियम के हॉकी टर्फ पर 11 नवंबर से 20 नवंबर तक 6 देशों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला हॉकी टीम होने का दावा पेश करेंगी. इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का प्रदर्शन विभिन्न राज्यों एवं बिहार राज्य के सभी जिलों में कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम को राजगीर से रवाना किया गया था. ट्रॉफी गौरव यात्रा इसके पूर्व कई राज्यों से गुजर चुकी है. टॉफी गौरव यात्रा के इस लंबे लेकिन प्रेरणादाई सफर में यह टीम गांधी मैदान में पहुंची, जहां टीम का स्वागत जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा किया गया. इसके बाद ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम के द्वारा एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह को सुपुर्द की गयी. डीएम व एसपी द्वारा इस चमचमाती ट्रॉफी का जिलावासियों, खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रेरणादाई प्रदर्शन के लिए मंच पर अनावरित किया गया. इस दौरान संबोधन के लिए सर्वप्रथम एसपी मंच पर पहुंचे एवं भारी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की पुरोधा बेटियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि फिल्म खेल की आधारभूत संरचनाओं के प्रति जागरूकता के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा जैसे आयोजन अतिमहत्वपूर्ण है. 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के नवनिर्मित स्टेडियम में आयोजित होने वाला या अंतरराष्ट्रीय स्टार का चैंपियनशिप आधुनिक बिहार का प्रतीक है एवं विगत वर्षों में खेल एवं पर्यटन के दिशा में जिस तरह के कदम उठाये गये हैं उनसे उम्मीद जगाती है. साथ ही विशेष कर बच्चों को संबोधित करते हुए अपील की गयी कि बच्चे कम से कम खेल के किसी एक विधा से अवश्य जुड़े और पठन-पाठन के साथ खेलों को भी समय दें. इस अवसर पर डीएम द्वारा उपस्थित आमजनों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम को उनके आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया. साथ ही बच्चों खासकर बालिकाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिस प्रकार एक पढ़ी-लिखी महिला अपने पूरे परिवार को अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ के रखती है, उसी प्रकार खेल से भी जुड़ी हुई हमारी बालिकाएं, महिलाएं समाज में नए आयाम गढ़ती हैं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करती हैं कि खेल के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाएं. उन्होंने आह्वान किया कि ट्रॉफी गौरव यात्रा के अवसर पर प्रण ले कि खेलों के क्षेत्र में हम और हमारे खिलाड़ी उच्च स्तर के प्रतिस्पर्धी बने एवं हमसे हमारे समाज, हमारे पंचायत, हमारे गांव और हमारे जिले का नाम राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो. बताते चलें कि राजगीर में 11 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाली एशियन (महिला) हॉकी चैंपियनशिप, 2024 का आयोजन राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है एवं इस चैंपियनशिप का आप भी लुफ्त उठा सकते हैं, इसके लिए किसी तरह की प्रवेश शुल्क नहीं रखी गयी है. इस अवसर पर खेल एवं खासकर हॉकी से जुड़े तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें