मई हॉल्ट के समीप ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार घायल

पटना-गया एनएच 83 पर मई हॉल्ट के समीप ऑटो में ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर मार दिये जाने के कारण ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से दो को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:02 PM

जहानाबाद. पटना-गया एनएच 83 पर मई हॉल्ट के समीप ऑटो में ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर मार दिये जाने के कारण ऑटो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से दो को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनी प्रखंड के जोगाबिगहा गांव के लोग ऑटो रिजर्व कर पटना से अपने गांव जोगाबिगहा जा रहे थे. मई हॉल्ट के निकट ऑटो में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना उस समय हुई, जब ऑटो चालक सामने अचानक आये कुत्ते को बचाने के लिए ब्रेक मारा तो ऑटो के पीछे चल रहे ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में जोगाबिगहा निवासी शांति देवी, संध्या कुमारी, मोनू कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शांति देवी और मोनू कुमार को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. जबकि संध्या कुमारी और सोनू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. इन दिनों जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें कभी लोगों की जान चली जाती है, तो कभी लोग गंभीर रूप से घायल होकर अपंत हो जाते हैं. अधिकांश दुर्घटनाएं हाई स्पीड और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होता है. इस दुर्घटना में भी अगर स्पीड पर नियंत्रण रहता तथा दोनों वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी रहती तो दुर्घटना टल सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version