जहानाबाद.
जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी से चोरी गए ट्रक को स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर पटना से बरामद कर लिया है. ट्रक को पुलिस ने पटना के ज्ञान गंगा ट्रेड सेंटर के समीप मेट्रो पिलर के पास से बरामद किया है. हालांकि ट्रक चोरी में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसका पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त किया गया है कि जो पुलिस को जानकारी मिली है, उसके आधार पर वाहन चोरी में शामिल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और ट्रक चोरी में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 22 अगस्त को सूचना मिली थी कि 14 चक्का ट्रक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद एसपी के दिशा निर्देश में कड़ौना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी बिंदुओं पर गौर करते हुए पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पटना ज्ञान गंगा ट्रेड सेंटर के मेट्रो पिलर के पास से चोरी गयी ट्रक को बरामद कर लिया. ट्रक बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने उसे जब्त कर थाना लाया.
पुलिस चोरी के ट्रक के मामले में थाने में कांड दर्ज कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि ट्रक चोरी में अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का हाथ है. बताते चलें कि कनौदी निवासी सुरेश कुमार यादव के घर के सामने सड़क पर खड़ी ट्रक को चोरों ने 22 अगस्त की अहले सुबह 4 बजे गायब कर दिया था जिसकी सूचना ट्रक मालिक ने पुलिस को दोपहर में दी थी, जिसके आलोक में थाने में 660/24 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है