सूपी गांव से चोरी हुआ ट्रक धनबाद से बरामद
टेहटा थाना क्षेत्र के सूपी गांव से चोरी हुआ ट्रक धनबाद से बरामद हुआ है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सूपी गांव से एक ट्रक को चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी
मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के सूपी गांव से चोरी हुआ ट्रक धनबाद से बरामद हुआ है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सूपी गांव से एक ट्रक को चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस ने टावर लोकेशन एवं टेक्निकल अनुसंधान करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद जाकर ट्रक को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक बबलू सिंह ने सूचना दिया था कि उनका ट्रक चालक सूपी गांव का रहने वाला है, जो ट्रक लेकर अपने घर गया हुआ था जहां से उनका ट्रक चोरी हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान कर धनबाद से ट्रक को बरामद कर लाया गया है.
छापेमारी अभियान में दो गिरफ्तार
काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों, वारंटियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि लटनपट्टी गांव में छापेमारी कर लेलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर न्यायालय से ननबेलबल वारंट निर्गत था. वहीं गश्ती के क्रम में मढ़ैया गांव निवासी संजय यादव को शराब के नशे में झूमते पकड़ा गया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है