पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, एक की मौत
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कड़ौना के समीप गुरुवार की देर शाम पिकअप ने बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल डाला, जिसमें बाइक चालक अभिमन्यु उर्फ भोला की मौत हो गयी.
जहानाबाद.
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कड़ौना के समीप गुरुवार की देर शाम पिकअप ने बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल डाला, जिसमें बाइक चालक अभिमन्यु उर्फ भोला की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठी हुई एक युवती रिपु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदौल के समीप सेवनन गांव निवासी अभिमन्यु उर्फ भोला कुमार जहानाबाद शहर के आदित्य विजन शोरूम में काम करता है. वहीं नदौल की रहने वाली रिपु कुमारी बॉम्बे बाजार मॉल में काम करती है. दोनों अपनी -अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में कड़ौना के समीप एक पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर कड़ौना थाने की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और दोनों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. इस दुर्घटना में अभिमन्यु उर्फ भोला की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही थी. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में घायल रितु कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि वह भी बुरी तरह जख्मी हो चुकी है. जिले में पिछले तीन दिनों में सड़क दुर्घटना की यह तीसरी घटना है, जिसमें लगातार तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर शहर में जब से बाइपास बना है, तब से लगभग प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती है, जिसमें किसी की जान चली जाती है तो कोई घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है. मंगलवार को कल्पा रोड में ट्रैक्टर से कुचले जाने से एक किशोर की मौत हो गयी थी. इसी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कड़ौना से कुछ ही दूरी पर इमलियाचक गांव के निकट बुधवार की देर शाम एक राजमिस्त्री की हाइवा से कुचलकर मौत हो गयी जो जहानाबाद से काम कर अपने घर लौट रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है