6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल के चनौरा गांव में डायरिया से दो भाइयों की गयी जान

करपी प्रखंड के चनौरा गांव में डायरिया से दो भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में सिंह मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार (छह वर्ष) और संदीप कुमार (दो वर्ष) शामिल हैं. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल है.

करपी़. करपी प्रखंड के चनौरा गांव में डायरिया से दो भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में सिंह मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार (छह वर्ष) और संदीप कुमार (दो वर्ष) शामिल हैं. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अचानक डायरिया का प्रकोप फैल गया. इससे दोनों बच्चों समेत आठ लोग पीड़ित हो गये. गांव के झोलाछाप चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन लेकिन दो बच्चे की मौत के बाद इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एंबुलेंस से मेडिकल टीम को गांव में भेजा. इसके बाद अन्य पीड़ितों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी लाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने इनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डायरिया से पीड़ित होने के बाद दोनों बच्चे को खैरा बाजार में स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले जाया गया था. वहां पर उचित इलाज नहीं मिलने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी. अन्य पीड़ितों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में किया गया है. गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मेडिकल टीम को वहां लगा दिया गया है. नये मामले आने के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी तथा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जायेगी. अन्य निरोधात्मक उपाय भी किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें