स्टाफ से पैसे की मांग करने पर आपस में भिड़े दो व्यवसायी

नगर थाना क्षेत्र के हाटपर स्थित एक किराना दुकान में पूर्व में कार्य करने वाले स्टाफ से पैसे की मांग करने पर दो व्यवसायी आपस में भिड़ गये और मारपीट की घटना हुई. इस संदर्भ में सब्जी मंडी के रहने वाले राहुल कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:53 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के हाटपर स्थित एक किराना दुकान में पूर्व में कार्य करने वाले स्टाफ से पैसे की मांग करने पर दो व्यवसायी आपस में भिड़ गये और मारपीट की घटना हुई. इस संदर्भ में सब्जी मंडी के रहने वाले राहुल कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि हाट पर एक किराना दुकान है जिसका संचालन वह खुद करते हैं. अपने दुकान में कार्य करने के लिए स्टाफ रखा था जो मखदुमपुर बाजार का रहने वाला सूरज कुमार बताया जाता है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि पिछले वर्ष काम करने के दौरान वेतन का भुगतान भी कर रहा था. इसी बीच सूरज ने बताया कि मेरी मां का देहांत हो गया है. इसके कार्य करने के लिए कुछ पैसे की आवश्यकता है. इसके बाद मां के श्राद्ध के लिए 25000 रुपये नकद दिये थे लेकिन कुछ दिन बाद वह मेरे दुकान में कार्य करना बंद कर दिया. 27 नवंबर को हम अपने निजी कार्य से निचली रोड होते हुए स्टेशन जा रहा था, तभी अपने स्टाफ को देखा कि वह एक किराना दुकान में कार्य कर रहा है, तब हम बात करने के उद्देश्य से दुकान के समीप गये और अपने स्टाफ को आवाज लगाया, तभी राजकुमार केशरी, बोधी प्रसाद समेत कई लोग जो पाठक टोली के रहने वाले हैं, के साथ कुछ अज्ञात लोग मेरे ऊपर अचानक रॉड एवं हॉकी से हमला कर दिया एवं मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस क्रम में जान मारने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने बताया है कि बाप-बेटे दोनों ने मिलकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इस क्रम में मेरे गले से सोने का चेन भी छीन लिया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे तो किसी तरह झगड़े को शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version