Loading election data...

करेंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की हुई मौत

सोनवां गांव से उत्तर बधार में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की घटनास्थल मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:41 PM

घोसी. सोनवां गांव से उत्तर बधार में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की घटनास्थल मौत हो गयी. जबकि योगेंद्र मांझी का करीब आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं एक भैंस का बच्चा जख्मी हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सोनवां गांव से उत्तर बधार में सभी पशु चारा चरने के दौरान हादसा हुआ, जबकि योगेंद्र मांझी का करीब आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा एक भैंस का बच्चा जख्मी हो गया. जख्मी राहुल कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, बिजली विभाग एवं घोसी थाने को भी दे दी गयी है. घायल स्वच्छताकर्मी की इलाज के दौरान गयी जान घोसी. सेरथुआ गांव निवासी व चीरी पंचायत के स्वच्छताकर्मी सत्येंद्र दास की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. बताया जाता है कि बीते 21 सितंबर को अवशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र सह समाधान केंद्र चीरी से कचरा गिरा कर अपने घर वापस जा रहा था. उसी दौरान सुकियावां-झुनकी मुख्य सड़क मार्ग पर डेढ़साईबिगहा गांव के समीप बोलेरो से धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि पटना में ही दाह-संस्कार कर दिया गया है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version