जहानाबाद. जिले के दो जन्मजात हृदय रोगी बच्चों को सरकारी खर्च पर इलाज और ऑपरेशन के लिए सोमवार को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया. सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने दोनों बच्चों को एंबुलेंस से अहमदाबाद के लिए रवाना किया. इनमें एक चार माह का बच्चा रुद्र कुमार रतनी फरीदपुर का है. जबकि दूसरा चार साल का बच्चा आदित्य कुमार हुलासगंज प्रखंड का है. ये दोनों बच्चे जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं. उनके हृदय में जन्म से ही छेद है, जिसके कारण जन्म के बाद से ही दोनों बच्चों में कई प्रकार की अनियमिताएं सामने आ रही थीं, उनकी तबीयत खराब रहती थी. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इन बच्चों की पहचान कर उन्हें हेल्थ सेंटर पर रेफर किया गया, जहां जांच के बाद उनमें हृदय रोग की बीमारी का पता चला. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके योजना के तहत ऐसे जन्मजात हृदय रोगी बच्चों का मुफ्त इलाज सरकार के द्वारा कराया जाता है. इसके लिए कंजेटियल हार्ट डिजीज यानी सीएचडी वाले बच्चों की खोज की जाती है, जिनमें जन्म से ही हृदय रोग पाया जाता है. खासकर ऐसे बच्चों में जन्म से ही हृदय में छेद रहता है. ऐसे बच्चों का इलाज सरकार मुफ्त में करती है. इन बच्चों के हृदय का ऑपरेशन किया जाता है जिसमें करीब 7 से 8 लाख रुपये खर्च होते हैं. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यह सारा खर्च सरकार वहन करती है. इसी योजना के तहत सोमवार को जिले के दो जन्मजात हृदय रोगी बच्चों को इलाज और ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद के साई हॉस्पिटल में भेजा गया है. जहानाबाद के सदर अस्पताल से दोनों बच्चों को एंबुलेंस से सिविल सर्जन के द्वारा रवाना किया गया. पटना पहुंचने के बाद ये दोनों बच्चे अहमदाबाद के लिए सोमवार की शाम फ्लाइट से रवाना होंगे. बच्चों को विदा करने के मौके पर सिविल सर्जन के अलावा सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है