बीएड कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 11 से
कामता प्रसाद शर्मा बीएड कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का आयोजन 11 और 12 फरवरी को महाविद्यालय परिसर में किया जायेगा. महाविद्यालय के सचिव रोहित कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बहुविषयी इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति मुद्दे और चुनौतियां.
हुलासगंज. कामता प्रसाद शर्मा बीएड कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का आयोजन 11 और 12 फरवरी को महाविद्यालय परिसर में किया जायेगा. महाविद्यालय के सचिव रोहित कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बहुविषयी इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति मुद्दे और चुनौतियां. इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा वक्ता के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही, मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नेपाल के सेवानिवृत डॉ राधे श्याम, प्रधान वक्ता के रूप में इस सेमिनार में शामिल होंगे. सेमिनार के आयोजन में बंगलूरू के ट्यूकॉन रिसर्च एंड डेवलपमेंट इसमें प्रमुख सहयोगी के रूप में सेमिनार के आयोजन में सहयोग कर रही है. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सेमिनार में निबंधन के लिए 4 श्रेणी तय की गई है जिसमें अध्यापक, व्याख्याता, शोधार्थी, सामान्य छात्र और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. निबंधन कराने और लघु शोध को भेजने या जमा करने के लिए अंतिम तिथि चार फरवरी निर्धारित की गई है. यह भी बताया गया कि सबसे उत्कृष्ट शोध प्रस्तुति देने वाले शोधार्थी या फैकल्टी सदस्य को मेडल प्रदान किया जाएगा. सेमिनार के दौरान महाविद्यालय के अध्यक्ष शांति शर्मा, सेमिनार निदेशक केतन कुमार मिश्रा समेत कई अन्य गणमान्य लोग और शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है