Bihar: जहानाबाद में बाइक समेत आहर में गिरे दो लोगों की मौत, बचाने के लिए पानी में कूदे ग्रामीण की हालत गंभीर
Bihar: जहानाबाद में एक बाइक पर सवार दो लोग आहर में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनों को बचाने की कोशिश करने वाले की हालत गंभीर है.
Bihar News: जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के धरहारा गांव के पास एक हादसे में तीन लोग आहर में डूब गए. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा लापता है. एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है जब घोसी रेफरल अस्पताल में 102 का एंबुलेंस चालक सुनील कुमार अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था. उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और ये हादसा हो गया.
एंबुलेंस चालक समेत दो लोगों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
काको थाना क्षेत्र के धरहारा गांव के पास की ये घटना है जहां आहर में डूबने से 102 के एंबुलेंस चालक सहित दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एंबुलेंस चालक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जिसकी लाश बरामद कर ली गयी है. दरअसल, सुनील कुमार अपनी ड्यूटी पूरा करके अपनी बाइक से लौट रहा था. इसी बाइक पर धरहरा गांव के बगल के गांव में रहने वाले जितेंद्र चौधरी भी बैठे थे. अंधेरा होने की वजह से अचानक एक मोड पर बाइक पर से सुनील ने संतुलन खो दिया.
ALSO READ: Bihar: दरभंगा में सांसद और विधायक के समर्थक के बीच क्यों हुई मारपीट? अस्पताल में होना पड़ा भर्ती…https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/darbhanga/fight-between-mp-and-mla-supporter-for-darbhanga-hospital-inauguration-bihar
बचाने के चक्कर में खुद डूबा ग्रामीण
बाइक असंतुलित होकर आहर में गिर गयी. बाइक पर सवार दोनों लोग भी आहर में गिर गए. धरहारा गांव के ही जोधी यादव उस समय रास्ते से गुजर रहे थे. अचानक जब उनकी नजर आहर में गिरे दोनों लोगों पर पड़ी तो वो बचाने के उद्देश्य से आहर में कूद पड़े. लेकिन वो खुद भी डूबने लगे. जिसके बाद जोर मचाना शुरू किया तो गांव के लोग मौके पर जुटे.
घायल को पीएमसीएच रेफर किया गया
ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक सुनील कुमार और दोनों लोगों को बचाने कूदे जोधी यादव को पानी से बाहर निकाल लिया. लेकिन बाइक पर सुनील के साथ बैठे जितेंद्र चौधरी का कोई अता-पता नहीं चला. वो गहरे पानी में डूब गए. दोनों लोगों को अस्पताल भेजा गया जहां सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिा गया जबकि जोधी यादव का इलाज किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ए के नंदा ने बताया कि सुनील यादव की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी जबकि जोधी यादव को यहां इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.जोधी यादव स्कूल की बस चलाता है. इधर सूचना मिलने पर काको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जितेंद्र चौधरी का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका. परिजनों में कोहराम मचा है.