19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से वार कर जिला पुलिस के दो जवानों को किया जख्मी

नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के निकट फोटो कॉपी कराने गये जिला बल के दो कांस्टेबल को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए जहानाबाद में भर्ती कराया गया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के निकट फोटो कॉपी कराने गये जिला बल के दो कांस्टेबल को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए जहानाबाद में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार के शाम की है. जब पुलिस लाइन से जिला बल के कुछ जवान फोटो कॉपी कराने के लिए आंबेडकर चौक के समीप महावीर फोटो स्टेट दुकान में फोटो कॉपी गये थे. वहां किसी बात को लेकर उनकी दुकानदार से झंझट हो गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस बल के दो जवान मनीष कुमार और रोहित कुमार जख्मी हो गये. दोनों गया जिले के रहने वाले हैं. घटना के बाद पुलिस ने दुकान से एक कैची को जब्त किया है. वहीं देर शाम को दुकान को बैरिकेडिंग कर प्रतिबंध कर दिया गया है. पूछे जाने पर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पांच से छह लोगों ने पुलिस जवान पर धारदार हथियार से हमला किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को डिटेन किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस और लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस बल के जवान वहां फोटो कॉपी कराने के लिए गये थे. जब एक जवान पर हमला किया गया तो दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी में उस पर भी धारदार हथियार चला दिया गया जिसके कारण दोनों जख्मी हो गये. अब झंझट किस बात को लेकर हुई इसकी जांच की जा रही है. दोनों पुलिसकर्मी खतरे से बाहर बताये जाते हैं. उक्त दुकानदार का पहले भी ग्राहक से झंझट होने का मामला प्रकाश में आया था. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को गौर करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें