पिन देखकर एटीएम से पैसा उड़ाने वाले गया के दो जालसाज धराये
जिले के साइबर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पिन देखकर एटीएम से पैसा उड़ाने वाले दो जालसाज को गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद.
जिले के साइबर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पिन देखकर एटीएम से पैसा उड़ाने वाले दो जालसाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत बजौल गांव के रहने वाले सत्येंद्र सिंह का पुत्र सुमित कुमार एवं महकार थाना क्षेत्र के नैली गांव का रहने वाला नरेंद्र कुमार का पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रेणु कुमारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है कि साइबर थाने में जून माह में एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि कुछ लोग द्वारा उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से 47000 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. थाने में दर्ज कांड के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी. इसी क्रम में 12 सितंबर को बंधुगंज एसबीआई एटीएम के पास शिकायतकर्ता तथा स्थानीय लोगों को संदिग्ध दिखाई पड़ा, जिसे शिकायतकर्ता व स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया तथा साइबर थाना को सूचित किया. सूचना पर साइबर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये दोनों जालसाज को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पुलिस को पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने पूर्व में दर्ज कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और शिकायतकर्ता द्वारा भी पहचान की गयी है. पुलिस को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार जालसाज ने बताया है कि एटीएम में पैसा निकालने वाले ग्राहक का वह चालाकी से पिन कोड देख लेता है और खाते से पैसे की निकासी कर लेता है. पुलिस ने जब गिरफ्तारी साइबर फ्रॉड की तलाशी ली तो दोनों के पास से कुल सात एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, ब्लैंक चेक बुक एवं पासबुक बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद साइबर फ्रॉड के घर की तलाशी ली जहां छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है एवं कांड में गिरोह के अन्य सदस्यों की संलिप्तता की भी बात सामने आयी है जिसकी पुलिस जांच करने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ थाने में भी 369/23 साइबर जालसाजी का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है