22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला देख लौट रहे सिपाही समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली

सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया उच्च विद्यालय के समीप मेला देख घर लौट रहे बिहार पुलिस के जवान समेत दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली से जख्मी व्यक्ति बिस्टौल गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के जवान गौरव कुमार सिंह उर्फ विक्की कुमार व पिंटू कुमार उर्फ कारू ठाकुर बताये जाते हैं, जिनके पेट व पैर में गोली लगी है और उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है.

जहानाबाद

. सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया उच्च विद्यालय के समीप मेला देख घर लौट रहे बिहार पुलिस के जवान समेत दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली से जख्मी व्यक्ति बिस्टौल गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के जवान गौरव कुमार सिंह उर्फ विक्की कुमार व पिंटू कुमार उर्फ कारू ठाकुर बताये जाते हैं, जिनके पेट व पैर में गोली लगी है और उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही मेला परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे तथा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गौरव कुमार सिंह जो बिहारशरीफ में बिहार पुलिस में पदस्थापित हैं और छुट्टी लेकर घर आये हुए थे. मेला का उत्साह देखने के लिए अपने एक सहयोगी के साथ सिकरिया गये हुए थे व मेला घूम कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में हाइस्कूल के पास मेला रोड पर बाइक लगाने को लेकर पटना के भगवानगंज थाना क्षेत्र के कुछ युवक व उनके साथ रहे रामदेवचक के लड़कों के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ धक्का-मुक्की किया गया. इस क्रम में गौरव कुमार, पिंटू कुमार के द्वारा लड़कों को बोला गया कि रास्ते से गाड़ी हटा लीजिए. सड़क पर जाम लगी हुई है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में पुलिस के जवान व उनके साथी को पेट व पैर में गोली जा लगी. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गयी.

अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम : पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि घटना में गुंजन कुमार उर्फ गुंजन सिंह उर्फ सोनू राज मनबढ़ू किस्म का अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त अपराधी के खिलाफ पटना के भगवानगंज, जहानाबाद समेत विभिन्न जिलों के कई थानों में अपराधिक कांड दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश थी.

जागरण के नाम पर आर्केस्ट्रा पार्टी की बार बालाओं का डांस, जांच का विषय : बताया जाता है कि सिकरिया उच्च विद्यालय के मैदान में दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जागरण के नाम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी के बार-बालाओं का डांस चल रहा था. हालांकि गोलीबारी की घटना के बाद सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से आर्केस्ट्रा पार्टी के आयोजन होने की बात से पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन यह जांच का विषय है. पुलिस गोलीबारी की घटना में फरार अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें