अज्ञात वाहन के धक्के से दो घायल, एक पीएमसीएच रेफर
जिले में तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है.
जहानाबाद
. जिले में तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चलानें के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरीया गांव का है, जहां एक वाहन ने दो व्यक्ति को टक्कर मार वहां से फरार हो गया. एक व्यक्ति की पहचान सिकरिया निवासी महेश शर्मा के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान वभना गांव के विश्वजीत शर्मा के रूप में हुई है. महेश शर्मा अपने किसी निजी काम से गये थे जहां से अपने घर लौट रहे थे. वहीं वभना गांव निवासी विश्वजीत शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी दोनों तेजगति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गये. दुर्घटना के बाद वाहन सवार उन्हें सड़क पर छोड़ फरार हो गया. जब स्थानीय लोगों की नजर सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े उन पर गयी तब उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए महेश शर्मा को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि विश्वजीत शर्मा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है