जिले में अलग-अलग हादसों में दो की गयी जान, परिजनों में मातम
पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नं एक के पास स्थित मदारपुर मुहल्ले के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नं एक के पास स्थित मदारपुर मुहल्ले के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मदारपुर मुहल्ले का रहने वाला गोरख यादव है. मृतक मसौढ़ी से काम कर अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह एक नंबर गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पार करने लगा. इसी दौरान पलामू एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी रेले थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गयी. परिजनों ने बताया कि सूचना मिली थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया है. सूचना मिलते ही वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनक मृत्यु हो गयी है. वहीं रतनी जहानाबाद-अरवल एनएच 33 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के बढ़ेता छिलका पुल के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक पटना जिले के पालीगंज थाना अंतर्गत धरहारा गांव निवासी रविशंकर कुमार 28 वर्ष बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है. उक्त युवक बाइक पर सवार होकर अरवल की ओर से जहानाबाद की ओर आ रहा था. बाइक का स्पीड अधिक होने के कारण पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि दुर्घटना होते ही अरवल जिले की 112 की पुलिस तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि घटना की जानकारी पाकर परसबिगहा थाने के पुलिस किंजर अस्पताल पहुंची और मृत युवक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो रहा था. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है