पटना-गया रेलखंड पर रद्द दो मेमू ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन

पटना-गया रेलखंड पर रद्द किये गये दो स्पेशल मेमू ट्रेनों का परिचालन फिर से आरंभ कर दिया गया है. रद्द रहने वाली दोनों मेमू ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से हीं शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:57 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर रद्द किये गये दो स्पेशल मेमू ट्रेनों का परिचालन फिर से आरंभ कर दिया गया है. रद्द रहने वाली दोनों मेमू ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से हीं शुरू हो गया है. दोनो मेमू ट्रेनों को चाकंद के बजाय गया तक परिचालित होगी, जिससे पीजी रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पीजी रेलखंड पर परिचालित कई ट्रेनों का परिचालन बीते कुछ दिनों से रद्द कर दिया गया है. गया में प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर 24 नवंबर से सात जनवरी तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. वहीं जिस पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. उनमें अधिकतर चाकंद तक ही परिचालित हो रहे हैं, ऐसे रेलवे द्वारा दो जोडी स्पेशल मेमू ट्रेनों का परिचालन पुर्न बहाल कर दिये जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगा. प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को देखते हुये रेलवे द्वारा ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल किया गया है ताकि यात्रियों को सुविधा हो. रेलवे द्वारा जारी नये आदेश के तहत गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेन 14 से 19 दिसंबर तक 06 फेरा और 03655 पटना-गया स्पेशल मेमू ट्रेन 14 से 19 दिसंबर तक 6 फेरा परिचालन जारी रहेगा. गाड़ी संख्या 03656 गया से सुबह 6 :15 खुलकर 945 बजे पटना पहुंचेगीृ. वहीं गाडी संख्या 03655 पटना से 10:30 बजे चलकर 01:40 बजे गया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03667 पटना से शाम 05 बजे चलकर रात आठ बजे गया पहुंचेगी जबकि गाडी संख्या 03656 गया से दोपहर 02 बजे चलकर शाम 4:50 बजे पटना पहुंचेगी. इन ट्रेनों का परिचालन पुर्नबहाल होने से यात्रियों को काफी राहत है. पटना-गया की यात्रा करने में अब उन्हें सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version