हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, मौत
जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने शहर के बत्तीस भंवरिया के समीप बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया.
जहानाबाद.
जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने शहर के बत्तीस भंवरिया के समीप बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया. इस भीषण सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतकों में एक रिटायर्ड दरोगा और दूसरा पूर्व पंचायत सेवक हैं. धनतेरस की सुबह मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसवां गांव निवासी देवेंद्र कुमार (पूर्व पंचायत सेवक) और किनारी गांव के रहने वाले अशोक शर्मा ( सेवानिवृत्त दरोगा) एक ही बाइक पर सवार होकर जहानाबाद शहर के कोर्ट एरिया की तरफ किसी अधिकारी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान जब वे दोनों बत्तीस भंवरिया के समीप पहुंचे ही थे, तभी एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकीबाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं देवेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. इधर, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एक ही तरफ से बाइक और हाइवा ट्रक जा रहा था लेकिन ओवरटेक करने के दौरान हाइवा ने बाइक पर सवार दोनों लोगों को रौंद दिया जिसके कारण बाइक पर बैठे दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना इतनी भीषण थी कि दोनों लोग हाइवा के नीचे फंसे हुए थे. आसपास के लोगों ने बहुत मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला, किंतु अशोक शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि देवेंद्र शर्मा को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. लोगों ने बताया कि कसवां निवासी देवेंद्र शर्मा दो दशक से अधिक समय से शहर के राजाबाजार में मकान बनाकर रह रहे हैं. वह पंचायत सेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पंचायत सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष थे, जिसके कारण बहुत सारे लोग अपने काम के सिलसिले में उनके यहां आते थे. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हाइवा और उसके चालक को पकड़ लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है