जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की गयी जान
शकुराबाद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित पइन में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक रामपुर गांव निवासी उमेश राम (62 वर्ष) बताया जाता है.
रतनी/मखदुमपुर.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित पइन में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक रामपुर गांव निवासी उमेश राम (62 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह में उक्त वृद्ध अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी पइन पार करने के दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये. हालांकि पइन में डूबता देख अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुका था और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. रो- रो कर परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था. इधर ग्रामीणों के द्वारा थाने को सूचना दिया गया. घटना की सूचना पाकर थाने के पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया.
वहीं मखदुमपुर में मंगलवार की सुबह नगर पंचायत के कंसारा गांव स्थित महादलित टोला में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर रतनी प्रखंड के धाना डिहरी निवासी कुसुम कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार कुसुम अपने मामा के घर कंसारा आया हुआ था, जो मंगलवार की सुबह नदी के तरफ शौच करने गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों की सहयोग से शव को नदी से बाहर निकला गया. मौके पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है