अलग-अलग गांवों में करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की गयी जान
परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई टोला कोठिया गांव में बीते देर शाम बिजली करेंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई.
रतनी/अरवल . परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई टोला कोठिया गांव में बीते देर शाम बिजली करेंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका सोनू कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (35 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने घर में खाना बना रही थी तभी वह कटपीस तार की चपेट में आ गई जिसके कारण गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गए जहां इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना जैसे ही घरवालों को मिली, घर में कोहराम मच गया. हालांकि इसकी सूचना थाने को दी गई. घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के रामपुर बैना गांव में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय राजनंदन सिंह धान का खेत में पानी देखने गया था. खेत में नंगा तार गिरा हुआ था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देखा और परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है