अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की गयी जान, पसरा मातम

नगर पंचायत घोसी के देहुनी गांव के पश्चिम बधार से आहर के सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक को घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक चालक घोसी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के राजकुमार मांझी बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:13 PM

घोसी. नगर पंचायत घोसी के देहुनी गांव के पश्चिम बधार से आहर के सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक को घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक चालक घोसी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के राजकुमार मांझी बताया जाता है. बताया जाता है कि ठेकेदार का बिजली सामग्री लेकर ट्रैक्टर गया था और जब शेष बचे सामग्री लेकर वापस लौटने लगा तो खेत से आहर के सड़क पर ट्रैक्टर को सड़क पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गयी, जिससे दबकर चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. ट्रैक्टर पलटते देख आसपास के लोग हल्ला करते हुए दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर से दबे चालक को बाहर निकाला, तब तक ट्रैक्टर चालक को घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी घोसी थाने को दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ददन प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजने की तैयारी कर रही है. ट्रैक्टर चालक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सड़क दुर्घटना में फेरी लगाने वाले युवक की गयी जान : अरवल.

सड़क दुर्घटना में फेरी लगाने वाले युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर बैदराबाद-बेलखरा रोड में सुखीबिगहा के पास 38 वर्षीय युवक धुर्वनारायण गुप्ता जो अपने दो पहिये वाहन से फेरी लगा रहा था. महारानी बस ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक सदर थाना क्षेत्र बैदराबाद का निवासी था, जो अपने लूना गाड़ी से घर-घर फेरी लगाकर सामान बेचता था. मृतक की पत्नी और दो बच्चे हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद रामपुर चौरम थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई पवन कुमार ने रामपुर चौरम थाना में आवेदन देकर बस के मालिक और चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद बस को जब्त कर लिया गया है और चालक बस छोड़कर भाग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version