लड़ौआ गांव से हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि लाइसेंसी हथियार को रखकर उसी से एक युवक के द्वारा धमकी दी जा रही है. जिस पर एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेटवर्क कार्रवाई करते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
अरवल
. सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि लाइसेंसी हथियार को रखकर उसी से एक युवक के द्वारा धमकी दी जा रही है. जिस पर एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेटवर्क कार्रवाई करते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उक्त टीम के द्वारा करपी थाना क्षेत्र के लड़ौआ गांव से हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में डीएसपी कृति कमल ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लड़ौआ गांव से सुरेंद्र यादव के पुत्र शंभू यादव ने चंदेश्वर यादव के नाम से निर्गत लाइसेंस धारी दुनाली बंदूक छुपा कर रखा हुआ था. लाइसेंस धारी के पुत्र दिनेश यादव के द्वारा सत्यापन एवं जमा करने के निर्देश के बावजूद भी सत्यापन नहीं करवाया. प्राप्त सूचना के अनुसार एसपी के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम के साथ अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया. उक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा छापा मारा गया जिसमें एक दुनाली बंदूक साथ सात जिंदा कारतूस एवं एक खोखा एवं एक खोखा कृष्णु यादव के घर से बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में करपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों को जेल भेजा गया है. डीएसपी ने कहा कि जो भी हथियार अवैध तरीके से रखेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है