Loading election data...

जहानाबाद में कट्टा व 29 गोलियों के साथ दो तस्कर धराये

मंगलवार को जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामउद्दीनपुर इलाके से हथियार, गोली व शराब के सप्लायर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:31 PM

जहानाबाद. मंगलवार को जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामउद्दीनपुर इलाके से हथियार, गोली व शराब के सप्लायर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा का रहने वाला अखिलेश प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार बताया जाता है जो चर्चित मिश्रबिगहा कांड के मुख्य आरोपित गेहूंमन यादव का परिवार बताया जाता है. जबकि दूसरा गिरफ्तार आरोपी टेहटा थाना क्षेत्र के दाउदपुर का रहने वाला निवास यादव का पुत्र विपिन कुमार बताया जाता है, जो हथियार सप्लायर गिरोह के सरगना विक्की यादव का सगा छोटा भाई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपित के मकान से बोलेरो गाड़ी, बुलेट व पॉकेट से देसी कट्टा, 29 कारतूस, मैकडॉवेल ब्रांड के 750 एमएल का 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन के साथ, बुलेट एवं पल्सर बाइक बरामद किया है. नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार सप्लायर निजामउद्दीनपुर में हथियार सप्लाई करने वाला है. सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह को पूरे मामले से अवगत कराते हुए गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए निजामउद्दीनपुर इलाके में पुलिस ने जाल बिछाई. उन्होंने बताया कि चिन्हित जगह पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल के सहयोग से संदिग्ध को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शैलेश कुमार बताया. जब पुलिस ने तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में आरोपी के फुल पैंट के पाकेट से 315 बोर का दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल मिला. जब गोली के बारे में पूछताछ की गई एवं वैध कागजात की मांग की गई तो आरोपी नहीं दिखा पाया. इस क्रम में पुलिस ने जब मोबाइल सर्च कर देखा तो मोबाइल में पिस्टल के साथ एक युवक का तस्वीर मिला, जो अवैध हथियार लिए हुए था. पूछताछ के क्रम में पुलिस को आरोपित ने यह भी बताया कि वह दाउदपुर के रहने वाला निवास यादव के पुत्र विक्की कुमार से गोली लिया है जो हथियार, गोली का सप्लायर है.

Next Article

Exit mobile version