पइन में डूबने से दो महिलाओं की गयी जान
जिला के शहरतेलपा थाना क्षेत्र तेलपा गांव अंतर्गत पइन में डूब जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलपा गांव की कुछ महिलाएं धान की सोहनी करने गांव से बाहर गई थी. शाम को घर लौटने के क्रम में पईन पार करके आ रही थी.
अरवल. जिला के शहरतेलपा थाना क्षेत्र तेलपा गांव अंतर्गत पइन में डूब जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलपा गांव की कुछ महिलाएं धान की सोहनी करने गांव से बाहर गई थी. शाम को घर लौटने के क्रम में पईन पार करके आ रही थी. इसी दौरान पईन में डूब जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवपूजन चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी जयमूर्ति देवी, बिगन चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों मृतक महिला के शव को अपनी उपस्थित में पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया कि मृतक के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि मुआवजे के तौर पर उपलब्ध कराई जाए. समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है