साइकिल से कुंभ के लिए रवाना हुए चैनपुरा के दो युवा
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए जिले के चैनपुरा गांव के दो युवा साइकिल से कुंभ के लिए रवाना हुए. दोनों युवा साइकिल से ही अपने गांव से प्रयागराज तक की यात्रा पूरी करेंगे.
जहानाबाद नगर
. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए जिले के चैनपुरा गांव के दो युवा साइकिल से कुंभ के लिए रवाना हुए. दोनों युवा साइकिल से ही अपने गांव से प्रयागराज तक की यात्रा पूरी करेंगे. इस दौरान वे जगह-जगह लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वस्थ रहने से संबंधित संदेश देंगे. दोनों युवा को ग्रामीणों द्वारा रवाना किया गया. इस दौरान युवाओं ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण की रक्षा सबसे जरूरी है. असंतुलित हो रहे वातावरण के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण से ही स्वस्थ जीवन की कामना किया जा सकता है. युवाओं ने बताया कि वे साइकिल से प्रयाग राज की यात्रा का संकल्प लिया है. इस दौरान रास्ते में वे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जायेंगे. युवाओं को रवाना करने के मौके पर रवि शेखर, सरपंच शत्रुध्न शर्मा, प्रशांत सौरभ, प्रेमाधार शर्मा, कमलेश तिवारी, प्रीतम, लव, नितिन, राहुल, विष्णुकांत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है