करपी में दो युवकों की मौत, एक की बीमारी से, तो दूसरे ने खायी जहर

थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:22 PM
an image

करपी.

थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था. वापस अपने घर लौटा था. बुधवार की रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये, लेकिन जान नहीं बचायी जा सकी. खबर गांव में फैलते ही लोगों की भी भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सूचना मिलने के बाद घर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दिया. इन्होंने बताया कि युवक बहुत ही सीधा-साधा लड़का था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी. असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत हैं. उधर करपी थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी 25 वर्षीय शिव चौधरी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक अरवल सदर थाना क्षेत्र के रामपुर ओयना गांव का निवासी बताया जाता है. वह शेरपुर ससुराल में ही रहता था. बुधवार को अपने घर रामपुर ओयना गया था. जहां सौतेली मां एवं पिता से झगड़ा करने के बाद वापस देर शाम घर लौटा. तबीयत बिगड़ने पर इसने अपनी पत्नी को बताया कि लोहभस्म खाकर आया हूं, अब नहीं बचूंगा. परिवार के लोग उसे निजी चिकित्सक के पास ले गये. मध्य रात्रि के बाद युवक की मौत हो गयी. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. इस संबंध में मृतक के पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला थाने में दर्ज किया गया है.

युवक की हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज : जहानाबाद.

ओकरी ओपी क्षेत्र के मषाढ गांव में बीती रात दालान में सोए युवक की गोली मार हत्या किए जाने के मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पिता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के ही दो लोगों को नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. गौरतलब हो कि मंगलवार की रात मषाढ़ गांव में रामेश्वर ठाकुर के दालान मे सोये अनिकेत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अनिकेत के पिता विशुनदेव राम ने ओपी मे लिखित आवेदन देकर गांव के ही धनपत कुमार पिता बुट्टू विन्द एवं चार अज्ञात के खिलाफ आपसी रंजिश में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version