मवेशी चोरी का विरोध करने पर मारी गोली, मामा की मौत, भांजा घायल

आजाद नगर गांव में पशु चोरी करने आए हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. जबकि एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:40 PM

घोसी. आजाद नगर गांव में पशु चोरी करने आए हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. जबकि एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. मृतक आजाद नगर गांव निवासी जटहु मांझी बताया जाता है. जबकि गोली लगने से जख्मी युवक बाबूचंद मांझी बताया जाता है. बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 12 से अधिक हथियार बंद अपराधियों ने पशु चोरी करने की नीयत से आये थे लेकिन जगे होने के कारण मृतक द्वारा शोर मचाया गया, तो हथियार बंद अपराधियों ने जटहु मांझी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी, फिर बाबूचंद मांझी को जांघ में गोली मार दी जिससे बाबूचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा बताये जाते हैं. हथियारबंद अपराधियों की संख्या करीब 12 से अधिक बताया जाता है. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि हथियार बंद अपराधियों द्वारा करीब 12 से अधिक फायरिंग की गयी है. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गांव के लोग जुटने लगे, लोगों को जुटते देख हथियारबंद अपराधी भाग निकले. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. जबकि जख्मी की गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि मृतक के पुत्र मनोज कुमार के बयान पर दो नामजद एवं दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से 3.15 बोर का एक खोखा भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version