बिहार में बेरोजगारी, गरीबी और पलायन चरम पर : तेजस्वी यादव
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में भ्रष्टाचार की चरम स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. जिला से लेकर थाना और ब्लॉक स्तर तक कोई भी काम बगैर भ्रष्टाचार का नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं, पेपर लीक हो रही है, अफसरशाही बेलगाम है, अराजकता पूरी तरह हावी हो चुकी है. इसके बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चंद लोग सरकार चला रहे हैं.
जहानाबाद. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में भ्रष्टाचार की चरम स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. जिला से लेकर थाना और ब्लॉक स्तर तक कोई भी काम बगैर भ्रष्टाचार का नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं, पेपर लीक हो रही है, अफसरशाही बेलगाम है, अराजकता पूरी तरह हावी हो चुकी है. इसके बावजूद कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चंद लोग सरकार चला रहे हैं. बिहार में दो अब 25 करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं किंतु गरीबी, बदहाली, बेरोजगारी और पलायन चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में अधिकारी के साथ बैठक करते हैं. उन्होंने उनके प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताते हुए कहा कि जनता से उनका कोई संवाद नहीं है. प्रगति यात्रा के दौरान न तो जनता से मिलते हैं और ना पत्रकारों से कोई बातचीत करते हैं. कहीं पत्रकारों से बातचीत भी करना चाहते हैं, तो उनके साथ के लोग बातचीत नहीं करने देते. वह आज जहानाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. रिटायर अधिकारियों के सहारे बिहार चला रहे हैं. उनके पास बिहार के विकास के लिए न तो कोई कार्य योजना है और न ही ब्लूप्रिंट. मौके पर उनके साथ जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, स्थानीय विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, कुर्था के विधायक बागी वर्मा के अलावा जहानाबाद और अरवल जिले के राजद के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. अब सीधे होगा चुनाव : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से राजद के गठबंधन उनके, लालू यादव और मीसा भारती द्वारा नीतीश से गठबंधन तथा तेज प्रताप द्वारा उन्हें राजद में नहीं घुसने देने के बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब सीधे चुनाव होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पूरे बिहार में सफल होंगे और आगामी चुनाव के बाद बिहार में राजद की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री के 17 महीने के कार्यकाल में बिहार का विकास हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है