अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, दो युवक घायल
शनिवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के सेरथुआ टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक घोसी थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी श्याम कुमार एवं संजय कुमार बताया जाता है,
मखदुमपुर. शनिवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के सेरथुआ टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक घोसी थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी श्याम कुमार एवं संजय कुमार बताया जाता है, जिसे आनन-फानन में टेहटा पुलिस व डायल 112 नंबर ने मखदुमपुर अस्पताल पहुंचाया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के सेरथुआ टोल प्लाजा के समीप एक बाइक पर दो लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे वे सड़क किनारे गिर गया. वहीं गश्त लगा रही टेहटा पुलिस एवं 112 नंबर पुलिस सहायता वाहन के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया. घटना में एक युवक का पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि दूसरे युवक बेहोशी की हालत में है.
बीडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण
जहानाबाद सदर. सदर प्रखंड के बीडीओ अनिल मिस्त्री ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय में एक भी बच्चा नहीं था, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार से पूछताछ की जिस पर एचएम द्वारा बताया गया कि सभी बच्चा खेलने के लिए हाइस्कूल के मैदान में गया हुआ है जिस पर बीडीओ जब हाइस्कूल मैदान पर गए तो वहां भी एक भी बच्चा नहीं मिला, जिस पर बीडीओ ने गहरी नाराजगी जतायी तथा एचएम से इसके लिए स्पष्टीकरण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है