Jehanabad News : महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम हाइ बीपी की शिकार एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे लोग एंबुलेंस मिलने में देरी और एंबुलेंस मिलने के पहले ऑक्सीजन नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए इलाज में लापरवाही बरतने में की बात कह रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:50 PM

जहानाबाद. सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम हाइ बीपी की शिकार एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे लोग एंबुलेंस मिलने में देरी और एंबुलेंस मिलने के पहले ऑक्सीजन नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए इलाज में लापरवाही बरतने में की बात कह रहे थे. मसौढ़ी अनुमंडल के नदौल अंतर्गत पचपनपर गांव की देवकलिया देवी को इलाज के लिए रविवार की शाम सदर अस्पताल लाया गया था. वह हाइ बीपी की शिकार थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि पटना रेफर किये जाने के बाद जैसा कि परिजनों का आरोप है कि एक एंबुलेंस चालक दूसरे को और दूसरे पहले को ले जाने की बात करने लगा. इस बीच महिला बगैर किसी इलाज के स्ट्रेचर पर रखी रही. मरीज के परिजनों का आरोप है कि पटना रेफर किये जाने के बाद भी अगर महिला को ऑक्सीजन लगाये हुए रखा जाता और तुरंत एंबुलेंस पर ऑक्सीजन लगाकर पटना ले जाया जाता तो उसके मरीज की जान बच सकती थी, किंतु ऐसा नहीं कर एंबुलेंस चालक और चिकित्सकों ने इलाज में घोर लापरवाही की है. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि महिला 65 वर्ष की थी और वह स्ट्रोक की शिकार थी, उसे तुरंत हृदय रोग अस्पताल में बेहतर इलाज की आवश्यकता थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version