Bihar News: जहानाबाद के नर्सिंग होम में बच्चे की मौत पर बवाल, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया सड़क जाम  

Bihar News :जहानाबाद के नर्सिंग होम  में बच्चे की मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची तो पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की घटना सामने आयी है।

By Anshuman Parashar | July 19, 2024 8:12 PM

Bihar News : जहानाबाद के नर्सिंग होम  में बच्चे की मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची तो पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की घटना सामने आयी है। 

परिजनों ने जाम किया सड़क

जहानाबाद के नर्सिंग होम एक बच्ची की मौत हो गई। वात्सल्य चाइल्ड एंड न्यू बॉर्न क्लीनिक में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. और पटना- गया सड़क एनएच 83 को जाम कर दिया. वे घटनास्थल पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने जाम को हटवाया

सूचना के बाद पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी और परिजनों ने टाऊन थाने के इंस्पेक्टर से धक्का मुक्की की. बता दे कि इसी अस्पताल में कुछ दिन पहले भी एक बच्चे की मौत हुई थी. जिसके बाद भी काफ़ी हंगामा हुआ था. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटवाया. इन सारे सवालों पर जहानाबाद के एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कानून सम्मत करवाई की जाएगी.

Also Read: स्मैक तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 3 स्मग्लर गिरफ्तार 

मृतक के पिता आरोप नर्सिंग होम पर लगा रहे हैं

बच्ची की पिता का कहना है कि बच्ची की मौत नर्सिंग होम की लापरवाही के वजह से हुई है. बच्ची के पिता का नाम विक्रांत सिंह है. पिता का कहना है कि ईलज सही ढंग से ना होना कारण है मेरी बच्ची की मौत का.

Next Article

Exit mobile version