नकली असिस्टेंट कमांडेंट बनकर यौन शोषण का करता था काम, गिरफ्तार

फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर युवती के साथ करता था यौन शोषण एवं शोषण के बाद युवती को ब्लैकमेल कर रुपये की करता था वसूली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:33 PM

अरवल.

फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर युवती के साथ करता था यौन शोषण एवं शोषण के बाद युवती को ब्लैकमेल कर रुपये की करता था वसूली. प्रताड़ित महिला के द्वारा दिये गये महिला थाने में आवेदन के आलोक में फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार. उक्त बातें अनुमंडल पुलिस अधीक्षक कृति कमल ने महिला थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दीपक शर्मा महेंदिया थाना क्षेत्र के नाथखरसा गांव का रहने वाला है, जो मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपने आपको असिस्टेंट कमांडेंट बताता था. साथ ही वेबसाइट पर कमांडेंट की वर्दी और आइडी भी अपलोड कर रखा था जिसके कारण कई युवती इसके झांसे में पड़ गयी थीं. उन्होंने बताया कि प्रताड़ित महिला के द्वारा दिये गये आवेदन को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा तत्काल तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए बीते बुधवार को आवेदन देने के कुछ घंटे के अंदर ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. सूचिका द्वारा पुलिस कोई यह भी बताया गया था कि मुझसे शादी करने को लेकर 11 लाख रुपये की राशि की ठगी किया है. साथ ही कुछ महीने पूर्व फर्जी इंगेजमेंट भी किया था. यह भी बताया गया है कि इसका कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ्तार युवक के पास से बरामद मोबाइल में भी कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जो इस बात को साबित करता है कि युवक कई युवतियों को अपने झांसे में लेकर उसके साथ यौन शोषण एवं रुपये ठगी का काम किया करता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक के पास से बरामद मोबाइल से साक्ष्य जुटाने में लगी है. गिरफ्तार युवक पर पूर्व में भी दिल्ली के बिंदापुर द्वारिका थाने में भी यौन शोषण से संबंधित एक मामला दर्ज है जिसमें युवक बेल पर है. प्रेसवार्ता में महिला थानाध्यक्ष सत्य स्वरूप, हरिकांत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version