22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपल के पेड़ के समीप से 25 कार्टन अंग्रेजी शराब से लदा वाहन जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाने की पुलिस ने उबेर गांव स्थित सतरही जी पीपल के पेड़ के समीप से वाहन पर लदे 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उबेर गांव में शराब लदे एक वाहन लगा हुआ है.

घोसी. गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाने की पुलिस ने उबेर गांव स्थित सतरही जी पीपल के पेड़ के समीप से वाहन पर लदे 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उबेर गांव में शराब लदे एक वाहन लगा हुआ है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उबेर गांव पहुंच कर सतरही जी पीपल के पेड़ के समीप से अंग्रेजी शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया है. जब्त किये गये वाहन एक्सयूवी-500 कार बताया जाता है. जब्त किये गये वाहन से 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जिसमें मैजिक मुवमेंट 96 बोतल, सिग्नेचर 24 बोतल, आफ्टर डार्क 60 बोतल, रोयाएल स्टैग 48 बोतल व आठ पीएम 240 बोतल बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही जब्त वाहन के मालिक के नाम, पता लगाकर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी का नेतृत्व खुद थानाध्यक्ष कर रहे थे. बताया जाता है कि शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर शराब लदे वाहन को छोड़ कर भागने में सफल हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाज को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें