Video: दसवीं के छात्र के गर्दन पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, Patna PMCH रेफर

Video Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद जिले के दसवीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. छात्र की स्थिति गंभीर है.

By Paritosh Shahi | January 25, 2025 6:17 PM

Video Bihar Crime: जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप द विंग्स फाउंडेशन स्कूल में पढ़ने वाला दसवीं के छात्र पर दूसरे विद्यालय के छात्र ने उसके गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती करवाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-25-at-5.50.06-PM.mp4

मामले पर क्या बोले स्कूल के निदेशक

इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के संबंध में द विंग्स फाउंडेशन स्कूल के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि घायल युवक उनके स्कूल में दसवीं का छात्र है, वो मलहचक मोड के समीप एक लाइब्रेरी में पढ़ने गया था जहां से वह वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह लाइब्रेरी से बाहर निकला, एक अन्य छात्र जो शांतिकुंज स्कूल का है, उसने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-25-at-5.50.34-PM.mp4

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हमलावर पुलिस के गिरफ्त में

हमला कर युवक जैसे ही भगाना चाहा उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचे गए.जहां बच्चे की हालत देखकर उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिलहाल बच्चे को लेकर परिजन पटना के लिए रवाना हो गये है.

इसे भी पढ़ें: Video: ‘अब तो हर दिन कोई दिल्ली से कूदकर आएगा’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने उठाये सवाल

Next Article

Exit mobile version