22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर का रुपये लेने का वीडियो वायरल

गुरुवार को प्रखंड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला कुछ कागजात के साथ पैसा ले रही है.

मखदुमपुर.

गुरुवार को प्रखंड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला कुछ कागजात के साथ पैसा ले रही है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय की है और जो पैसा ले रही है वह मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय के सुपरवाइजर सावित्री कुमारी है. दरअसल मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर पर आरोप है कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से पैसा उगाही हर महीने करती है, जिसका एक छोटा सा यह वीडियो क्लिप है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि कुछ कागजात के साथ 500 की कई नोट सीडीपीओ कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर को दिया जा रहा है और सावित्री पैसा गिन रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सनसनी है. आए दिन भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बिहार के अलग-अलग कोने से सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी गिरफ्तार हो रहे हैं परंतु घूस लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहचान नहीं बताने के शर्त पर एक आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि सभी सुपरवाइजर पैसा वसूलकर अपने सीनियर को पैसा देती हैं. वहीं सीडीपीओ राजलक्ष्मी कुमारी ने बताया कि लोगों के द्वारा सूचना मिल रही है. हालांकि अभी तक वीडियो मेरे पास नहीं आया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर उनका क्षेत्र बदल दिया गया है.

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज : जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी गांधी मैदान में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों से नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक सतीश कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह कई वर्षों से अपना मकान बनाकर रहते हैं. मेरे मकान के दक्षिण तरफ पांच फुट रास्ता एवं पूरब तरफ गांधी मैदान की ओर आने-जाने का रास्ता है, उस रास्ते को हमलोग वर्षों से उपयोग कर रहे हैं. बीते दिन मेरे मकान के दक्षिण तरफ मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा जो वर्तमान में पानी टंकी के पीछे देवरिया में रहते हैं. वह जमीन खरीद कर नवनिर्मित मकान का निर्माण कर रहे हैं. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग बलपूर्वक मेरे व्यक्तिगत गली में जबरन छज्जा एवं खिड़की खोल दिए हैं. इस क्रम में 19 नवंबर को पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ आये और मेरे व्यक्तिगत रास्ते को अवरुद्ध करना चाहा तो जब मैं विरोध किया तो सभी लोगों ने घेर कर मारपीट किया. हो- हल्ला सुनकर जब मेरी पत्नी आई तो उसके गले से सोने का चेन छीन लिया. इधर दूसरे पक्ष के सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरे पत्नी मधु शर्मा के नाम से जमीन खरीदा है. पश्चिमी गांधी मैदान में जमीन पर पूरब, उत्तर एवं पश्चिम बाउंड्री वॉल पूर्व से घेरा हुआ है. मेरे जमीन के उत्तर में तीन फुट गली एवं उसके बाद सुधीर कुमार व सतीश कुमार का मकान अवस्थित है. मैं अपने खरीद की जमीन पर उत्तर तरफ पुरानी बाउंड्री से डेढ़ फीट जमीन छोड़कर दो मंजिला मकान का निर्माण कराया है. जब से मैंने मकान बनाना प्रारंभ किया तब से आरोपी सुधीर एवं सतीश बराबर धमकी देते थे कि आप उत्तर तरफ बाउंड्री वॉल को हटा लीजिए, ताकि मेरा रास्ता चौड़ा हो जाए. जबकि मेरा उत्तर रास्ता से कोई वास्ता नहीं है. मेरे मकान में आने-जाने का रास्ता दक्षिण से है. 15 नवंबर को जब मेरा मिस्त्री दीवाल का प्लास्टर करने लगा तो सतीश कुमार एवं सुधीर कुमार पिस्तौल निकाल कर मिस्त्री को मारने के लिए दौड़ा एवं भगा दिया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दिया. 18 को रात्रि में दोनों भाइयों ने अन्य अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से मेरे मकान के उत्तर तरफ के बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया एवं उसका ईंट गायब कर दिया एवं मेरे निर्माणाधीन मकान में रखा 8 क्विंटल छड एवं 50 बोरा सीमेंट भी चुरा लिया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो पूर्व में हत्या के आरोपित भी रह चुके हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें