जहानाबाद. गलत नक्शा पास करने को लेकर नगर परिषद जहानाबाद के एक कर्मचारी के द्वारा डेढ़ लाख रुपये घूस लेने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद और भाजपा नेता सोहन प्रसाद उर्फ कक्कू नगर परिषद कार्यालय में एक कर्मी पर डेढ़ लाख रुपये घूस लेने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में कहां जा रहा है कि उक्त जमीन में विवाद चल रहा है जिसमें मामला न्यायालय में लंबित है. वह दो लोगों के नाम से है लेकिन नगर परिषद में डेढ़ लाख रुपये घूस लेकर एक व्यक्ति के नाम से नक्शा पास कर दिया गया था. सोहन प्रसाद उक्त कर्मी के सामने उन पर घूस लेने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि वीडियो में वह कमी घूस लेने से इनकार कर रहा है. इस मामले में सोहन प्रसाद उर्फ काकू के द्वारा कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग, जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पास आवेदन दिया गया है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि यह मामला उनके पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल दिसंबर 2023 का है. इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
वायरल वीडियो मामले में नक्शा किया रद्द :
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने जहानाबाद में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में नगर परिषद के द्वारा गलत नक्शा पास किए जाने के मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल में पारित नक्शे को रद्द कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है