ग्रामीण और सहयोगियों ने पुलिस अभिरक्षा से नशेड़ी को जबरन छुड़ाया

कल्पा थाना क्षेत्र के औदानचक में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा हल्ला-हंगामा किये जाने व सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीण व सहयोगियों ने गश्ती दल के साथ बदसलूकी करते हुए हल्ला-हंगामा कर नशेड़ी को पुलिस अभिरक्षा से जबरन छुड़ा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:14 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के औदानचक में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा हल्ला-हंगामा किये जाने व सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीण व सहयोगियों ने गश्ती दल के साथ बदसलूकी करते हुए हल्ला-हंगामा कर नशेड़ी को पुलिस अभिरक्षा से जबरन छुड़ा लिया.

गश्ती दल के साथ की बदसलूकी, चार नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इस संदर्भ में कल्प थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विष्णुदेव सिंह की शिकायत पर स्थानीय थाने में चार नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि गश्ती दल 12 जनवरी की संध्या धुरिया से किनारी बाजार की तरफ आ रही थी. औदानचक के समीप गश्ती दल जैसे ही पहुंची कि एक व्यक्ति ने बताया कि एक नशेड़ी शराब पीकर हल्ला-हंगामा कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी को हिरासत में लिया. पकड़ा गया व्यक्ति का को थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का रहने वाला हरे राम उर्फ राजबल्लभ यादव के रूप में पहचान हुई जो अपने रिश्तेदार भगिना शिवशंकर यादव के घर पर बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. पुलिस ने नशे में हंगामा कर रहे नशेड़ी को पकड़कर अभिरक्षा में लिया. इसी क्रम में कुछ देर बाद करीब 20 की संख्या में पुलिस गाड़ी के पास पहुंच गये और हल्ला-हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज किया और मजमा बनाकर पुलिस अभिरक्षा से पकड़े गये पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में स्थानीय थाने में काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी राजकिशोर यादव के अलावे औदानचक के रहने वाले शिवशंकर यादव, संटू कुमार, संतोष कुमार के अलावे 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version