16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने एनएच-83 को किया जाम

मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के मांग को लेकर मखदुमपुर बाजार स्थित एनएच 83 को जाम कर जमकर बवाल काटा. दरअसल मखदुमपुर से खूनी घाट और टहबलबिगहा गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में अड़चन आने के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये और जमकर बवाल काटने लगे.

मखदुमपुर.

मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के मांग को लेकर मखदुमपुर बाजार स्थित एनएच 83 को जाम कर जमकर बवाल काटा. दरअसल मखदुमपुर से खूनी घाट और टहबलबिगहा गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में अड़चन आने के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये और जमकर बवाल काटने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि मखदुमपुर से टहबलबिगहा गांव तक स्थानीय विधायक सतीश कुमार द्वारा सड़क निर्माण को लेकर योजना पास कर दिया हैं लेकिन बीच में खलकोचक गांव के कुछ ग्रामीण इस सड़क का निर्माण नहीं होने दे रहे है जिससे परेशान हो कर मंगलवार की दोपहर ग्रामीण सड़क पर उतर गये और एनएच-83 को दो जगहों पर जाम कर दिया. हालांकि मखदुमपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझ-बुझा कर जाम खुलवाया, फिर ग्रामीणों ने मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय का रुख किया और शांतिपूर्ण तरीके से प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया, लेकिन इस दौरान जाम हटाने को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर तू-तू मैं -मैं देखने को मिली. इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को अपनी बात मनवाने और प्रोटेस्ट का सही तरीका समझाते दिखे लेकिन आक्रोशित ग्रामीण हावी होते दिखे, जिसके बाद पुलिस को जाम हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग का भी सहारा लेना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें