काको
. उच्च न्यायालय के आदेश पर हाटी गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर बनाये गये दर्जनों मकानों को तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के समीप सड़क जाम कर अपना विरोध जताया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से हाटी-बढ़ौना मार्ग पर आवागमन बाधित रहा जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम में शामिल लोगों ने बताया कि प्रशासन ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किये इस ठंड के मौसम में उनके मकानों को तोड़ दिया जिससे वे सभी बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया-बुझाया तथा प्रभावित लोगों को कंबल, तिरपाल का वितरण कर जल्द ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग सड़क से हटे तथा आवागमन सूचारु रूप से चालू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है