19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद की शिकायत पर पहुंची 112 की टीम के साथ ग्रामीणों की हुई झड़प

कड़ौना थाना क्षेत्र के पतरिया में जमीन विवाद की शिकायत पर पहुंचे 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीण व पुलिस पदाधिकारी के साथ हुई झड़प में 112 नंबर की गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी पीटीसी कंचन कुमार जख्मी हो गये,

जहानाबाद . कड़ौना थाना क्षेत्र के पतरिया में जमीन विवाद की शिकायत पर पहुंचे 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीण व पुलिस पदाधिकारी के साथ हुई झड़प में 112 नंबर की गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी पीटीसी कंचन कुमार जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि पुलिस व ग्रामीण के साथ हुई झड़प के दौरान अधिकारी के साथ रहे पुलिस बल को भी मामूली रूप से चोट आयी है. हालांकि पुलिस पर हमला करने की जानकारी मिलते ही कड़ौना थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ झड़प करने वाले आरोपित पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति पतरिया का रहने वाला संतोष कुमार पांडेय एवं उनका लड़का हर्षित कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. इस संदर्भ में पीटीसी कंचन कुमार के लिखित शिकायत पर कड़ौना थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का सोमवार को गोतिया से जमीन विवाद हुआ. इसके बाद विरोधी पक्ष ने डायल 112 नंबर पर शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद स्थानीय टीम को इवेंट आया, इसके बाद पुलिस पतरिया पहुंची. पुलिस को देखते ही संतोष कुमार पांडेय एवं उनके परिवार खफा हो गये और पदाधिकारी के साथ उलझ गये. इसके बाद धक्का-मुक्की हुई और मारपीट की घटना हुई. मारपीट की घटना के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपितों ने अधिकारी का टैब छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस टीम को देखकर ग्रामीण आग-बबूला हो गये और अधिकारी की बात सुनने के बजाय उनसे ही उलझ गये जिसमें ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस टीम के साथ झड़प के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, लेकिन स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें