सोच समझकर करें मतदान, वोट बर्बाद न करें : विजय चौधरी
चुनावी दंगल में जहानाबाद के जातीय समीकरण को साधने पहुंचे सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने शहर के गांधी मैदान में बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बडी बैठक कर लोगों को बडा संदेश दिया है.
जहानाबाद.
चुनावी दंगल में जहानाबाद के जातीय समीकरण को साधने पहुंचे सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने शहर के गांधी मैदान में बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बडी बैठक कर लोगों को बडा संदेश दिया है. एक खास वर्ग के नाराज मतदाताओं को मनाने पहुंचे विजय चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की टोली ने फूल-माला और स्मृति चिन्ह देकर मंत्री को सम्मानित किया साथ हीं जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाये. जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के नामांकन समारोह से पूर्व आहूत बैठक करने के बाद मिडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि जदयू जात नहीं बल्कि जमात की राजनीत करता रहा है. वंशवाद से भी दूरी बनाकर चलने वाली पार्टी में हर कार्यकर्ताओं को वाजिब हक मिलता रहा है. चुनावी रणनीती को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है. समय का इंतजार करें आने वाले समय में सबकुछ बेहतर होगा. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. समीकरण के साथ खिलबाड़ नहीं होगा. किसी को भी हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है. पार्टी ईमानदारी से हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है. मोदी और नीतीश की सरकार में बिहार नित्य नई उंचाइयों को छू रहा है. आज नफरत के जगह मोहब्बत का पैगाम दिया जा रहा है. लोग भाईचारा के साथ विकास कर रहे हैं. विरोधियों को ये बातें अब चुभने लगी है. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर करें. वोट को कभी बर्बाद न करें. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा, जदयू नेता निरंजन केसव प्रिंस, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू, डाॅ गिरजेश कुमार, संटू मुखिया, पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ टुन्ना शर्मा, अरवल जिला परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, मुखिया मनोज शर्मा, समेत सैकडों लोग मौजूद रहे. आज आमलोग पीएम और सीएम के विकास कार्यों को नजदीक से महसुस कर रहे हैं. विकास को मुद्दा बनाकर मत का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करें. समाज में जातीय नफरत फैलाने वालों को बेनकाब कर एक अच्छा सामाजिक माहौल का निर्माण करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है