एसएस कॉलेज में स्थापित किया गया मतदाता जागरूकता सेल्फी पॉइंट
एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंपस में प्राचार्य प्रो डॉ कृष्णानंद के द्वारा एक सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 4, 2024 11:02 PM
जहानाबाद नगर.
एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंपस में प्राचार्य प्रो डॉ कृष्णानंद के द्वारा एक सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया. इस दौरान प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के बीच मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि स्थिर और मजबूत सरकार का गठन तभी संभव होगा सभी मतदाता अपने मतदान अधिकार का पालन सुनिश्चित करेंगे और इस काम में हमारे युवा छात्र-छत्राएं महती भूमिका निभा सकते हैं. महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ विनोद कुमार रॉय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये कैसी विडंबना है, जिस धरा से लोकतंत्र का प्रस्फुटन पूरे विश्व को हुआ, वहीं मतदान में अनासक्ति देखने को मिल रही है और जागरूकता कार्यक्रम की जरूरत पड़ रही है, इस पर हमारे जागरूक छात्र-छत्रायें विचार करें और शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए आगे आएं. महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ श्रीनाथ शर्मा एवं कुलानुशासक डॉ बाल भगवान शर्मा ने यह संदेश दिया कि जो छात्र-छात्राएं पहली बार मतदान करेंगे वो बढ़-चढ़कर शांतिपूर्वक इस पर्व में भाग लें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो प्रवीण दीपक ने छात्र-छात्राओं को मतदान के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया तथा छात्र-छात्राओं, खासकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए अपने परिवार, रिश्तेदारों, तथा समाज में मतदान के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी पर जोर दिया. इस मौके पर उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ हाफिज, मो इमरान, जंतु विज्ञान विभाग के सुनील कुमार, अनिल कुमार द्विवेदी, नीरज कुमार, विवेक मोहन, प्रेम कुमार, सुदर्शन कुमार तथा कैंपस एम्बेसडर बिट्टू कुमार, दिवाकर कुमार, तनुश्री भारती और सुरभि पटेल तथा अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.