15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों ने पुराने अध्यक्षों पर जताया भरोसा

जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को घोसी, हुलासगंज तथा मोदनगंज प्रखंड में हुआ था. तीनों प्रखंडों में बुधवार को मतों की गिनती हुई. प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये मतगणना केंद्र में सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आरंभ हुआ.

मोदनगंज/हुलासगंज/घोसी

. जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को घोसी, हुलासगंज तथा मोदनगंज प्रखंड में हुआ था. तीनों प्रखंडों में बुधवार को मतों की गिनती हुई. प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये मतगणना केंद्र में सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आरंभ हुआ. मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया गया. मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव के मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गयी. मतगणना के लिए प्रखंड सभागार में बीडीओ धनंजय कुमार की देखरेख में पांच टेबल लगाया गया था, जहां मतगणना कार्य की गयी. मतगणना में देवरा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए संजय कुमार चुने गए जिनको 215 मत मिला. वहीं दूसरे स्थान पर चंद्रशेखर आजाद जिनको 157 मत मिला. विशुनपुर ओकरी पंचायत से सर्वेश कुमार विजयी हुए जिनको 125 मत वहीं दूसरे स्थान पर विजय कुमार रहे जिनको 102 मत प्राप्त हुआ. मोदनगंज से ब्रजकिशोर शर्मा पैक्स अध्यक्ष चुने गए जिनको 314 मत, दूसरे स्थान पर अरुण कुमार जिनको 217 मत प्राप्त हुआ. नईमा पंचायत से बमबहादुर शर्मा पैक्स अध्यक्ष चुने गए जिनको 232 मत प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर नीरज कुमार जिनको 168 मत प्राप्त हुआ. साइस्ताबाद से सतीश कुमार पुनः पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए जिनको 549 मत प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर अरुण कुमार रहे जिनको 399 मत प्राप्त हुआ. बंधुगंज से गौरीशंकर शर्मा एवं जयंतीपुर कुरुआ से नारायण सिंह निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. पूरे प्रखंड के लोगों की निगाहें सूरजपुर पंचायत के परिणाम पर टिकी थीं, जहां निवर्तमान अध्यक्ष सुनील दास को राहुल कुमार ने करारी शिकस्त दी. वहीं बौरी पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने अपने पद को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. मुरगांव पंचायत में विकास कुमार भारती ने भी दूसरी बार सफलता हासिल की. आशा के अनुरूप तीसरी बार रविंद्र शर्मा ने 420 वोटों के बड़े अंतर से उपविजेता दिवाकर शर्मा को पराजित किया. खुदौरी पंचायत में शशिभूषण शर्मा उर्फ धूरी सिंह ने सुनैना देवी को हराया. दावथू पंचायत में दिलीप कुमार ने योगेंद्र शर्मा को शिकस्त दी. वहीं केऊर पंचायत में संतोष कुमार ने नया चेहरा पेश करते हुए लगातार दो बार के पदधारक रामपृत प्रसाद सिन्हा को पराजित कर दिया. तीर्रा में अवनीश कुमार बिट्टू ने तीसरी बार दीपक कुमार को 555 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.

घोसी प्रतिनिधि के अनुसार पैक्स चुनाव के आठ पंचायत के हुए मतगणना के बाद पुराने पैक्स अध्यक्ष का जलवा रहा. मतगणना परिणाम के अनुसार भारथु से पूर्व पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, शाहपुर उपेन्द्र कुमार, अहियासा नगर पंचायत से रामप्रवेश सिंह यादव, घोसी नगर पंचायत से रामसंतोष शर्मा निरविरोध निर्वाचित घोषित किए गए. लखावर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागमणि सिंह, उबेर से अशोक कुमार एवं परावन से ज्वाला कुमार विजयी घोषित किए गए. साहोबिगहा पंचायत से मदन शर्मा विजयी घोषित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें