11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्था में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान आज, कल होगा मतगणना

प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कर चुके हैं.

कुर्था.

प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कर चुके हैं. निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रखंड के अधिकारी कृतसंकल्पित हैं. बता दें कि कुर्था प्रखंड के आठ पंचायत में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर 29 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां 17651 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो कुर्था प्रखंड के आठ पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 86 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 32 सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो अध्यक्ष पद के लिए पिंजरावां पंचायत से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि पिंजरावां पंचायत के 11 सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं धमौल पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं कोदमरई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि 11 सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि बारा पंचायत से अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सदस्य पद के 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सचई पंचायत से अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि 13 सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नदौरा पंचायत से अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मानिकपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. निघवां पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि 22 सदस्य प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि चुनाव को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित कर दी गयी हैं, जहां मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्राें पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.

कुर्था.

प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर कुर्था प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. चुनाव को लेकर गुरुवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलायी गयी. इस मौके पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के वाहन रोककर वहां के कागजात, डिक्की समेत विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालों की तैनाती की जायेगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष के आलवे कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें